Infinix ने लॉन्च किया Note 40 Series रेसिंग एडिशन

img

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix ने  Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Infinix Note 40, Note 40 5G, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G के रेसिंग एडिशन वर्जन शामिल हैं। Infinix ने रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन्स को BMW Group Designworks के साथ मिलकर बनाया है। इसके डिजाइन में बदलाव किया गया है और इसके स्पेसिफिकेशंस इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन के समान हैं। Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन का प्राइस 209 डॉलर और Note 40 5G का 309 डॉलर से शुरू होता है। Note 40 Pro+ 5G रेसिंग एडिशन का शुरुआती प्राइस 329 डॉलर का है। ये स्मार्टफोन्स कई इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध हैं। कंपनी ने बताया कि इनके प्राइस रीजन के आधार पर अलग होंगे। 

कंपनी की इस सीरीज के रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन्स के डिजाइन को छोड़कर स्पेसिफिकेशंस इस वर्ष की शुरुआत में लॉन्च की गई इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जंस के समान हैं। ये सिल्वर कलर में और 'विंग्स ऑफ स्पीड' डिजाइन के साथ है। इनके रियर पैनल में वर्टिकल ऐजेज हैं जिससे ग्रिप बेहतर होती है। Infinix Note 40 और Note 40 Pro में प्रोसेसर के तौर पर  MediaTek Helio G99 दिया गया है। इस सीरीज के बेस और प्रो मॉडल्स और Note 40 Pro+ में MediaTek Dimensity 7020 है। Note 40 और Note 40 Pro की बैटरी 5,000 mAh और Note 40 Pro+ की 4,600 mAh की है। 

हाल ही में Infinix ने Note 40 Pro 5G सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। इसमें Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G शामिल थे। इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी है जो 100 W वायर्ड हायपर चार्जिंग, 20 W वायरलेस Mag चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G में 12 GB का RAM और 12 GB का अतिरिक्त वर्चुअल RAM है। इन स्मार्टफोन्स का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इनमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7020 है। Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इनमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Similar Post

  • img

    HMD Fusion पेश

    HMD ने IFA 2024 में नया स्मार्टफोन HMD Fusion पेश किया है। स्मार्टफोन को स्मार्ट ...

  • img

    Honor Watch 5 हुई लॉन्च

    Honor ने अपनी नई स्मार्टवॉच Honor Watch 5 को लॉन्च किया है। IFA Berlin 2024 इवेंट में यह स ...

  • img

    Redmi Buds 6 Active, Buds 6 Lite, Buds 6 Play लॉन्च

    Redmi ने ग्लोबल मार्केट में तीन नए TWS इयरफोन पेश किए हैं। इनमें Redmi Buds 6 Active, Red ...

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement