CMF Phone 1 जल्द होगा लॉन्च

img

Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने हाल ही में Nothing Phone (3) के लॉन्च को 2025 तक आगे बढ़ाने का संकेत दिया था। अब कंपनी के सब-ब्रांड CMF ने अपने पहले स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है, जिसे CMF Phone 1 कहा जाता है। टीजर इमेज से आगामी स्मार्टफोन से क्या उम्मीद की जाए इसकी एक झलक मिली है। आपको बता दें कि CMF को किफायती सेगमेंट के लिए तैयार किया गया है। यहां हम आपको CMF Phone 1 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

CMF ने एक ट्वीट में कहा है कि उसका पहला स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में शानदार है। यह नथिंग के यूनिक स्टाइल और डिजाइन पर फोकस का लाभ उठाएगा। Nothing सब-ब्रांड उस सेगमेंट पर फोकस कर रहा है जिसे अनदेखा किया जाता है। CMF Phone 1 कंपनी के पूरे प्रोडक्ट इकोसिस्टम के लिए एक एंट्री प्वाइंट के तौर पर काम करेगा। इससे पता चलता है कि यह एक किफायती स्मार्टफोन होगा। 

हालांकि, CMF Phone 1 पर नथिंग के स्मार्टफोन के समान डिजाइन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। टीजर फोटो से पता चलता है कि इसमें ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और ग्लिफ इंटरफेस भी नहीं होगा। इसके बजाय आगामी स्मार्टफोन में ऑरेंज शेड में लेदर लुक वाला बैक पैनल आ सकता है जो सब-ब्रांड के डिवाइसेज पर पाया जाता है। डिवाइस के नीचे दाईं ओर एक डायल भी है जो कि Neckband Pro पर पाए जाने वाले के समान है। स्मार्टफोन पर इसके फंक्शन का अभी तक पता नहीं चला है। यह कंफर्म किया गया है कि CMF Phone 1 अन्य डिवाइसेज की तरह भारत में ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। 

कीमत की बात की जाए तो CMF Phone 1 की कीमत $249 (20,790 रुपये) से $279 (लगभग 23,294 रुपये) होगी। यह स्मार्टफोन अलगे महीने लॉन्च होने की संभावना है। लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, CMF Phone 1 में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अफवाह है कि आगामी स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7200 SoC मिलेगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement