एलपीएल की दाम्बुला फ्रेंचाइजी को मिला नया मालिक
दाम्बुला, बुधवार, 05 जून 2024। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को कहा कि लॉस एंजिल्स स्थित एक सिविल इंजीनियरिंग परामर्श फर्म लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की दाम्बुला फ्रेंचाइजी की नई मालिक होगी जिसे ‘दाम्बुला सिक्सर्स’ नाम दिया गया है। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी को दाम्बुला थंडर्स के नाम से जाना जाता था। इसका मालिक तमीम रहमान नाम का बांग्लादेश मूल का ब्रिटिश नागरिक था। मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण फ्रेंचाइजी के अनुबंध को समाप्त करने के साथ रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया था।
एसएलसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘लॉस एंजिल्स के कैलिफोर्निया स्थित एक अग्रणी सिविल इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी ‘सिकोइया कंसल्टेंट्स’ एलपीएल टीम दाम्बुला का भविष्य संभालने के लिए आगे आई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ इस कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी प्रियंगा डी सिल्वा की है जो पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। उन्होंने 1983 में श्रीलंका अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया है।’’ डी सिल्वा ने कहा, ‘‘क्रिकेट, विशेषकर श्रीलंका में क्रिकेट से जुड़ने की मेरी इच्छा ने मुझे दाम्बुला सिक्सर्स टीम खरीदने के लिए प्रेरित किया।’’ लंका प्रीमियर लीग का पांचवां सत्र एक जुलाई से शुरू होने वाला है। यह तीन शहरों कैंडी, दाम्बुला और कोलंबो में खेला जाएगा।
Similar Post
-
पाकिस्तान पर हांगकांग सिक्सेस मैच में भारत की जीत में चमके उथप्पा और बिन्नी
हांगकांग, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन ...
-
वाणी ने हैट्रिक बर्डी लगाकर डब्ल्यूपीजीटी के 14वें चरण में जीता पांचवां खिताब
जयपुर, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। वाणी कपूर ने आखिरी तीन होल में ती ...
-
बेटन कप हॉकी से 22,000 क्षमता वाले साल्ट लेक स्टेडियम का होगा
कोलकाता, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। बेटन कप का 126वां सत्र नव-उद्घाट ...
