Realme GT 6 होगा 20 जून को लॉन्च

img

Realme के प्रोसिडेंट चेज जू ने बीते हफ्ते Realme GT 6 की लॉन्च तारीख का खुलासा करने के लिए एक टीजर जारी किया था। आज ब्रांड ने ऑफिशियल तौर पर 20 जून को फोन के ग्लोबल लॉन्च की पुष्टि की। उसी दिन फोन भारत में भी एंट्री करेगा। पहले ही ब्रांड द्वारा कंफर्म किया गया था कि GT 6 इटली, इंडोनेशिया, स्पेन, थाईलैंड, मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपींस, ब्राजील, पोलैंड, तुर्की, सऊदी अरब और अन्य मार्केट में उपलब्ध होगा।

Realme GT 6 की लॉन्च तारीख का खुलासा

  • Realme लगातार चीनी बाजार में Realme GT-सीरीज के फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर रहा है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में सभी GT-ब्रांडेड फ्लैगशिप की रिलीज का खुलासा नहीं हुआ है। GT 5 Pro दिसंबर 2023 में चीन में पेश किया गया था और सिर्फ चीनी बाजार तक की सीमित रहा। ग्लोबल मार्केट में GT-सीरीज का आखिरी फोन Realme GT 3 था, जो जुलाई 2023 में लॉन्च हुआ था। भारत में GT-सीरीज का आखिरी फोन Realme GT Neo 3T था, जो सितंबर 2021 में लॉन्च हुआ था। Realme GT 6 के लॉन्च के साथ ब्रांड अब Realme GT सीरीज को बड़े स्तर पर मार्केट में ला रहा है।
  • Realme ने अभी तक ग्लोबल Realme GT 6 के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स से पता चला है कि यह Snapdragon 8s Gen 3 पर बेस्ड Realme GT 6 के जैसा हो सकता है, जो बीते महीने चीन में लॉन्च हुआ था। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन कई AI सपोर्टेड फोटोग्राफी फीचर्स के साथ आएगा। Realme GT 6 की कीमत Snapdragon 7+ Gen 3 पर बेस्ड Realme GT 6T से ज्यादा होगी, जिसकी कीमत 30,999 रुपये से 39,999 रुपये तक है। ऑफर्स के साथ इसे कम से कम 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Realme GT 6 लगभग 40 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement