ओडिशा: 10वीं कक्षा का परीक्षा बोर्ड परिणाम घोषित, 96 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी रहे सफल

भुवनेश्वर, रविवार, 26 मई 2024। ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं और इम्तिहान में 96.07 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। बीएसई की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस साल परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.73 फीसदी रहा जबकि 95.39 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कम से कम 2,644 स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। बीएसई ने राज्य ओपन स्कूल सर्टिफिकेट (एसओएससी) परीक्षा और ‘मध्यमा परीक्षा’ के परिणाम भी घोषित किए। एसओएससी में करीब 59.88 फीसदी और 98.12 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। ओडिशा में वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा 2024 बीस फरवरी से चार मार्च तक आयोजित की गई थी।


Similar Post
-
गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस साल फर ...
-
रेल भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में इलेक्ट्रोनिक सामान , पेन , पेंसिल , पर्स पर प्रतिबंध
नई दिल्ली, मंगलवार, 29 अप्रैल 2025। भारतीय रेलवे ने रेल भर्ती बो ...
-
कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षायें शुरु
लखनऊ, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बीच ...