CANNES फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरेंगी प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा कांस फिल्म फेस्टिबल में जलवा बिखेरती नजर आएंगी। ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी के बाद अब प्रीति जिंटा भी कान्स के रेड कारपेट पर नजर आएंगी। हालांकि, इससे पहले ही प्रीति का इस फिल्म फेस्टिवल से फस्र्ट लुक सामने आ चुका है। प्रीति जिंटा की हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शिमरी व्हाइट गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं। प्रीति कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक करते हुए नजर आएंगी, लेकिन उससे पहले उनके फैन क्लब ने फ्रांस के रिवर साइड पर फोटोशूट करवाते हुए एक्ट्रेस की एक बेहद ही प्यारी वीडियो शेयर की है। प्रीति के गाउन में स्लीव्स में व्हाइट रंग के बाऊ लगे हुए हैं। उन्होंने मेकअप से लेकर ज्वेलरी तक बिल्कुल मिनिमल लुक रखता है।प्रीति जिंटा इंडिया के नामचीन सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को पियरे एंजिनीक्स अवॉर्ड से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में सम्मानित करने वाली हैं।


Similar Post
-
'साइको सइयां' का मेरे करियर में बड़ा योगदान : ध्वनि भानुशाली
सिंगर ध्वनि भानुशाली के सॉन्ग ‘साइको सइयां’ को रिलीज हुए छह साल ...
-
150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सितारे जमीन पर’
बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने ...
-
लकड़बग्घा 2 में पूर्व मिस इंडिया की एंट्री
अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सारा जेन डायस लकड़बग्घा 2 दि मंकी बिज ...