OnePlus Nord CE 4 Lite 5G बहुत जल्‍द होगा लॉन्‍च!

img

OnePlus Nord CE 3 Lite स्‍मार्टफोन पिछले साल की पहली छमाही में लॉन्‍च किया गया था। कंपनी अब इसके सक्‍सेसर के रूप में OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को लाने की प्‍लानिंग कर रही है। इसे ब्‍यूरो ऑफ इंडियन स्‍टैंडर्ड (BIS) पर स्‍पॉट किया जा चुका है। टिप्‍सटर मुकुल शर्मा के अनुसार, अब नया वनप्‍लस फोन TDRA सर्टिफ‍िकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। UAE की इस वेबसाइट पर देखे गए वनप्‍लस फोन का मॉडल नंबर CPH2621 है। सर्टिफ‍िकेशन साइट ने यह भी कन्‍फर्म किया है कि यह “OnePlus Nord CE 4 Lite 5G” है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस डिवाइस को ग्‍लोबल मार्केट्स में लाने की योजना बना रही है। कहा जाता है कि यह Oppo A3 रीब्रैंडेड वर्जन होगा। बात में कितनी सच्‍चाई है, यह अभी कन्‍फर्म नहीं है। भारत में भी नया वनप्‍लस फोन लॉन्‍च होगा, क्‍योंकि यह BIS पर देखा जा चुका है।

बीते दिनों इस फोन को सिंगापुर की IMDA रेगुलेटरी वेबसाइट पर भी स्‍पॉट किया गया था। वहां फोन का मॉडल नंबर CPH2621 था, जिसे OnePlus Nord CE 4 Lite 5G बताया गया। गीकबेंच पर इसी मॉडल नंबर के साथ वनप्लस का एक फोन नजर आया है। 

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के अनुमानित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है, जोकि FHD+ रेजॉलूशन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ऑफर कर सकता है। कहा जाता है कि फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। उसके साथ 8GB  और 12GB रैम मिलेगी। स्‍टोरेज अधिकतम 256 जीबी होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें मेन सेंसर 50 एमपी का होगा। सेल्‍फी कैमरा 16 एमपी हो सकता है। यह 5500 एमएएच बैटरी के साथ आएगा और 33 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। 

हालांकि इनमें से कोई भी स्‍पेक्‍स कन्‍फर्म नहीं है। उम्‍मीद है कि अगले कुछ दिनों में डिटेल इन्‍फर्मेशन सामने आएगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement