Vivo Y18 और Vivo Y18e स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च

img

Vivo Y18 और Vivo Y18e स्‍मार्टफोन्‍स को भारत में पेश कर दिया गया है। वीवो के नए फोन्‍स में मीडियाटेक का हीलियो प्रोसेसर लगाया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी इनमें दी गई है, जो फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलते हैं। डिजाइन इनका Vivo Y03 से मिलता-जुलता है, जिसे मार्च महीने में चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया गया था। इन्‍हें 4जीबी रैम के साथ पेश किया गया है और कीमत 10 हजार रुपये से कम है। 

Vivo Y18, Vivo Y18e price in India, availability

  • Vivo Y18 के 4GB+64GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। इसका 4GB+128GB मॉडल 9,999 रुपये का है। इसे जेम ग्रीन और स्‍पेस ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन में लाया गया है। 
  • Vivo Y18e को 4GB+64GB मॉडल में खरीदा जा सकता है। इसके दाम 7,999 रुपये हैं। इसमें वही कलर ऑप्‍शंस उपलब्‍ध हैं जो Vivo Y18 में मिलते हैं। दोनों फोन्‍स को वीवो ई-स्‍टोर्स से लिया जा सकेगा।  

Vivo Y18, Vivo Y18e specifications, features

  • Vivo Y18 और Vivo Y18e स्‍मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 1,612 x 720 pixels पिक्‍सल है। डिस्‍प्‍ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और उसकी पिक्‍सल डेंसिटी 269ppi है। दोनों स्‍मार्टफोन्‍स में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 4 जीबी रैम जोड़ी है। स्‍टोरेज अधिकतम 128 जीबी तक है। ये स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलते हैं, जिस पर Funtouch OS 14 की लेयर है। 
  • Vivo Y18 में 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। उसके साथ 0.08 एमपी का एक और सेंसर है। फ्रंट में 8 एमपी का सेल्‍फी कैमरा मिलता है। इसके मुकाबले Vivo Y18e में 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकंडरी सेंसर 0.08 मेगापिक्‍सल का है। फ्रंट में 5 एमपी का सेल्‍फी कैमरा मिलता है। 
  • दोनों वीवो फोन में 5,000mAh की बैटरी है। यह 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा इस फोन में है। IP54 रेटिंग इन फोन्‍स को मिली है। यह 4G, Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.0 और USB टाइप-C कनेक्टिविटी से लैस है। दोनों फोन्‍स का वजन 185 ग्राम है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement