कॉर्बेट लैंड स्केप में खुला पर्यटकों के लिए नया पर्यटक जोन

img

ऋषिकेश, गुरुवार, 02 मई 2024। कॉर्बेट लैंड स्केप में स्थित रामनगर वन प्रभाग में तैयार एक नया पर्यटक जोन ‘कोटा टूरिस्ट जोन’ उसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। रामनगर के प्रभागीय वन अधिकारी दिगांथ नायक ने ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि यह पर्यटक जोन 22 मार्च को खोल दिया गया । हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण कार्यक्रम का अधिक प्रचार—प्रसार नहीं किया गया। नायक ने बताया कि नए जोन में पर्यटकों को कॉर्बेट लैंड स्केप में पाए जाने वाले सभी जानवर जैसे बाघ, हाथी और तेंदुए लगातार देखने को मिल रहे हैं।

वन अधिकारी ने बताया कि सीताबनी पर्यटक जोन से सटे 26 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस जोन का प्रवेश एवम निकास भंडारपानी गेट से रखा गया है। उन्होंने बताया कि जोन में तैयार किए गए जलाशय का वन्यजीव जमकर प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि जोन में वन्य जीवों के लिए अभी और कई कार्य होने हैं । कॉर्बेट लैंड स्केप की तरफ वन्य जीव प्रेमियों के बढ़ते रुझान को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि जहां तक संभव हो सके प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को निराश नहीं होना पड़े और इसी ध्येय से उत्तराखंड वन विभाग ने नया पर्यटक जोन तैयार किया है ।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement