भागलपुर: स्कॉर्पियो पर हाइवा पलटने से छह बारातियों की मौत, तीन घायल

भागलपुर, मंगलवार, 30 अप्रैल 2024। बिहार के भागलपुर जिले में घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव में राष्ट्रीय उच्च मार्ग -80 पर हुए भीषण सड़क दुघर्टना में एक बच्चा समेत छह बारातियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के गोबड्डा गांव से भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर गांव बारात जा रहे लोगों की गाड़ी पर सोमवार देर रात करीब बारह बजे आमापुर गांव के पास गिट्टी लदा एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में दबकर छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉ. चौधरी ने बताया कि मृतकों में एक दस वर्षीय बच्चा भी शामिल है। घायलों को भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कहलगांव अनुमंडल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाया और सभी को मलबे से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है।


Similar Post
-
केदारनाथ यात्रा मार्ग: बीमार घोड़े-खच्चरों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा चारा
रूद्रप्रयाग/देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड में श्री क ...
-
पंजाब सरकार ने बीबीएमबी को अतिरिक्त पानी छोड़ने से रोका
नंगल, गुरुवार, 08 मई 2025। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बै ...
-
देहरादून से गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच महिला सहित छह लोगों की मौत
देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड के देहरादून से उत्तरका ...