Oppo K12 होगा 24 अप्रैल को लॉन्च

Oppo कथित तौर पर Oppo K12 पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Oppo जल्द ही चीन में Oppo K12 लॉन्च करेगा। आज ब्रांड ने एक आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि K12 चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोन के रियर डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Oppo K12 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Oppo K12 का डिजाइन
- Oppo K12 ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। फोन के बैक पैनल में वर्टिकल ड्यूल कैमरा सिस्टम है। टीजर वीडियो में K12 में फ्लैट डिस्प्ले का पता चला है। हालांकि, कंपनी ने K12 के डिजाइन का खुलासा कर दिया है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो के12 वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था।
Oppo K12 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
- Oppo K12 में वही स्पेसिफिकेशंस दिए जाने की संभावना है जो OnePlus Nord CE 4 5G पर उपलब्ध हैं। Oppo K12 में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज है। ऐसी संभावना है कि ओप्पो के12 में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक बिल्ट-इन स्टोरेज मिलेगी, जबकि Nord CE 4 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी।
- कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Oppo K12 के रियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने की उम्मीद है। K12 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।


Similar Post
-
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च
Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो ...
-
Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश
Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूरा ...
-
Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च
Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रवि ...