itel S24, itel T11 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च

itel ने हाल ही में itel Super Guru 4G फीचर फोन लॉन्च किया है, जिसके बाद ब्रांड एक नया फोन itel S24 लाने की तैयारी कर रहा है। आधिकारिक घोषणा से पहले itel S24 और itel T11 Pro ईयरबड्स के बारे में जानकारी मिली है। यहां हम आपको itel S24 और itel T11 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
itel S24 स्मार्टफोन
- itel S24 और itel T11 Pro ईयरबड्स की सटीक लॉन्च टाइमलाइन का पता नहीं चला है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इनके लॉन्च होने की उम्मीद है। itel S24 में AI फीचर्स और मोड के साथ 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा होगा। डिजाइन के मामले में itel S24 में दो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश के साथ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। फोन व्हाइट कलर में और कर्व्ड कॉर्नर के साथ आएगा।
itel T11 Pro वायरलेस ईयरबड्स
- itel भारत में स्मार्टफोन के साथ itel T11 Pro वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स भी पेश करेगा। इन ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर्स के साथ 360-डिग्री सुपर बेस टेक्नोलॉजी होगी। फोन और ईयरबड्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि itel जल्द ही इन डिवाइसेज के बारे में ज्यादा जानकारी प्रदान करेगा।
itel S23+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- itel S23+ में 6.78 इंच की कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह Unisoc Tiger T616 चिपसेट से लैस है। कैमरा सेटअप के लिए आईटेल एस23 प्लस के रियर में AI कैपेसिटी के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
- इस आईटेल फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में यूएसबी टाइप-सी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर समेत काफी कुछ शामिल हैं। भारत में itel S23+ के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन दो कलर ऑप्शन एलिमेंटल ब्लू और लेक सियान में उपलब्ध है।


Similar Post
-
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च
Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो ...
-
Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश
Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूरा ...
-
Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च
Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रवि ...