भारत दौरे पर फिलहाल नहीं आयेंगे अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान
नई दिल्ली, मंगलवार, 16 अप्रैल 2024। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बाद पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने इस सप्ताह अपने भारत दौरे को स्थगित कर दिया। बाइडेन सरकार के अधिकारी अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ ‘महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर अमेरिका-भारत पहल’ (आईसीईटी) सहित अन्य मुद्दों पर बैठक करने वाले थे। सुलिवान ने इस साल दूसरी बार अपने भारत दौरे को स्थगित किया है। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया, ”पश्चिम एशिया में चल रहे घटनाक्रम के कारण सुलिवान ने इस सप्ताह अपने भारत दौरे को स्थगित किया है।” उन्होंने कहा, ”सुलिवान अगली संभावित तिथि पर आईसीईटी वार्षिक समीक्षा के आकांक्षी हैं और भारत के साथ हमारी गहन परिणामी और बहुआयामी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।” प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी क्वाड नेताओं की अगली बैठक में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। भारत में इस साल जनवरी में क्वाड नेताओं की बैठक होने वाली थी। यह बैठक नहीं हो पाई क्योंकि जो बाइडेन किसी कारणवश भारत नहीं आ सके थे।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
