तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग

img

  • दमकल गाडिय़ों के 80 से अधिक फेरे हुए आग बुझाने में
  • करोड़ों का नुकसान, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट
  • आसपास के बाजार की दुकानें कराई बंद
  • विधायक, आईजी, एसपी, कलेक्टर व मेयर ने लिया जायजा

अजमेर, शनिवार, 13 अप्रैल 2024। अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के पास विमला मार्केट स्थित तीन मंजिला भवन में संचालित लक्ष्मी मार्केट में ग्राउंड फ्लोर पर बने एसी के गोदाम में शुक्रवार सुबह 9 बजे करीब आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखे गैस सिलेंडर धमाकों के साथ रोड पर गिरने लगे, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग ने तीन मंजिला भवन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर क्लॉक टावर और अलवर गेट थाना पुलिस सहित अग्निशमन विभाग की गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई। रुक रुक कर सिलेंडरों में हो रहे धमाके के चलते पुलिस ने बिल्डिंग के चारों तरफ की करीब 100 से ज्यादा दुकानों को बंद कराया और लोगों को बिल्डिंग से दूर कर दिया है। आग बुझाने के लिए दकमल की गाडिय़ों के करीब 80 फैरे हुए, करीब सात से आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आग से करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग की सूचना पर मौके पर विधायक अनीता भदेल, आईजी लता मनोज कुमार, एसपी देवेंद्र विश्नोई, कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित व मेयर ब्रज लता हाड़ा भी पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। 

धमाको की सुनाई दी आवाज:- क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के विमला मार्केट स्थित एक तीन मंजिला भवन में बने लक्ष्मी मार्केट में संचालित एसी रिपेयरिंग के गोदाम में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई, आग लगते ही तेज धमाकों की आवाजे बिल्डिंग के पास में रहने वालों को सुनाई दी, गोदाम के शटर से आग की लपटे निकलती देखी लोगों ने बाहर निकल आए और आग लगने की सूचना पुलिस व फायरब्रिगेड को दी। 

गोदाम की दीवार तोड़कर आग बुझाने के प्रयास:- क्लॉक टावर व अलवर गेट थाना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग, नगर निगम सहित पुलिस के जवानों ने गोदाम की दीवार को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया।  विमला मार्केट दवाइयों का बाजार है, इसके अंदर लक्ष्मी मार्केट है, जिसकी तीन मंजिला बिल्डिंग में यह आग लगी है। इस बिल्डिंग में बड़ी संख्या में दुकानें संचालित है, जिसमें कपड़े की दुकान ने भी आग पकड़ी ली जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।

आसपास की दुकानों को कराया बंद:- पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्टेशन रोड सहित पानी दरीबा व बिल्डिंग के चारों तरफ के मार्गो को बंद करते हुए करीब 100 से दुकानों को बंद करा दिया। लोगों को भवन से दूर कर दिया है। क्षेत्र की बिजली सप्लाई भी काटवाई। गोदाम में रखे सिलेंडरों में रुकरुक कर धमाके होते रहे। बिल्डिंग में संचालित हौजरी की दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है, आग बढती गई, आग बुझाने के लिए दमकल कर्मचारी जुटे रहे। करीब 7 से 8 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

मौके पर विधायक व अधिकारियों ने लिया जायजा: अग्निशमन विभाग और पुलिस द्वारा आग बुझाने की कार्यवाही जा रही। सूचना मिलते ही मौके पर अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी देवेंद्र बिश्नोई और एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं और अधिकारियों के साथ दूसरी बिल्डिंग की छत पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।  शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग:- पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम के बाहर लगा एसी दो दिन से चालू था, उसमें शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी अंदर गोदाम में गई और आग लग गई। आग बिल्डिंग के पीछे की तरफ भी फैल गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए बिल्डिंग के लिए पीछे की तरफ भी दमकल भेजी हैं। गोदाम से सामान बाहर निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया और गोदाम सहित आसपास की दीवारों को जेसीबी से तोड़ कर आग पर पानी डाला गया। 

ग्राउंड फ्लोर पर हैं 14 दुकान:- सिंधुवाड़ी निवासी बिल्डिंग मालिक प्रकाश सांधवानी ने बताया कि बिल्डिंग में बेसमेंट अंडरगारमेंट्स का सामान पड़ा है। ग्राउंड फ्लोर पर 14 दुकान हैं। एसी का गोदाम भी इसी फ्लोर पर है। सैकंड और थर्ड फ्लोर पर हॉल है, जिसमें कपड़ों का माल भरा पड़ा था। आग लगने से करोड़ों का नुकसान होना बताया गया। 

होजरी के गोदाम में लगी आग से हुआ धुंआ:- मौके पर पहुंची जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि आग बुझाने में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से लगा हुआ है। हर तरह से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां के साथ-साथ हाइड्रा मशीन का उपयोग भी किया गया। बिल्डिंग से धुआं निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बिल्डिंग के अंदर कपड़े का गोदाम था, जिसमें आग लगी है। सिंथेटिक कपड़ा जल्दी आग पकड़ता है, इससे काफी धुआं हुआ है, जिसे निकालने के लिए दीवारों में तोड़कर सुराग बनाए गए है। 

बाजार को कराया सिल: मौके पर पहुंची रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने कहा कि बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है, सुरक्षा को देखते हुए बाजार को सील किया है। हालांकि जान-माल की हानि नहीं हुई है, बिल्डिंग के अंदर कोई मौजूद नहीं था। आग बुझाने के लिए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, इसलिए जेबीसी मशीन से रास्ता बनवाया गया ताकि दमकल की गाडिय़ां आग पर काबू पा सके।  

इनका कहना है:

जिस तीन मंजिला भवन में आग लगी है, एसी रिपेयर और कपड़े की दुकानें है। उक्त भवन पूरी तरह चारों तरफ से बंद है, अंदर का सिस्टम का कुछ पता नहीं चल रहा है। मौके पर सिविल डिफेंस टीम जुटी हुई है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी बुलाया है। आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अधिकारी व जवान मौके पर नजर रखे हुए हैं।  

-देवेंद्र विश्नोई, एसपी अजमेर। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement