भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन
जोधपुर, शनिवार, 13 अप्रैल 2024। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से भगवान महावीर के 2623वें कल्याणक महोत्सव पर 14 अप्रेल से 28 अप्रेल 2024 तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके बैनर का विमोचन शुक्रवार को पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में अध्यक्ष प्रकाश मेहता की अगुवाई में समिति सदस्यों द्वारा किया गया।
समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा व सचिव धीरज कुमार रांका ने बताया कि समिति द्वारा भगवान महावीर कल्याणक के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार, 14 अप्रेल को ध्वजारोहण, 15 अप्रेल को विशाल रक्तदान शिविर, 16 अप्रेल को मानव सेवा कार्यक्रम, 18 अप्रेल को जीव दया कार्यक्रम, 19 अप्रेल को भव्य विराट भजन संध्या, 21 अप्रेल को महावीर जयंती पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक शोभा यात्रा तथा 28 अप्रेल को भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन होगा। बैनर विमोचन कार्यक्रम महेंद्र कोचर मेहता, बलवंत खिंवसरा, संजय पारख, राकेश सुराणा, पुनित कागोत, शांतिलाल ओस्तवाल, कमलेश मेहता, अभिषेक पटवा, चंदन बागरेचा, गौतम बागरेचा, मुकेश बागरेचा, विरेंद्र बागरेचा विरेंद्र सिंघवी, आदि सदस्य मौजूद थे।
Similar Post
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर की स्थिति जारी
जयपुर, मंगलवार, 17 दिसम्बर 2024। राजस्थान के अनेक इलाकों में मं ...
-
राजस्थान में निवेश के लिए पुख्ता कानून व्यवस्था व भयमुक्त माहौल सुनिश्चित हो: डोटासरा
जयपुर, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध ...
-
राज्यपाल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
- राज्यपाल बागडे से राज्य सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगे ...