Huawei Band 9 लॉन्च

Huawei ने अपने लेटेस्ट फिटनेस बैंड Huawei Band 9 लॉन्च कर दिया है। यह फिटनेस बैंड पिछले काफी समय से चर्चा में था और कंपनी ने अब इसे मार्केट में पेश कर दिया है। हालांकि कंपनी चीन से पहले इसे मलेशिया में भी लॉन्च कर चुकी है। Huawei Band 9 स्मार्ट बैंड में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि हमेशा ऑन रहने के बावजूद यह बैटरी बहुत कम खर्च करता है। स्मार्टबैंड का वजन सिर्फ 14 ग्राम है। यह 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। Huawei Band 9 को कंपनी ने चीन में पेश किया है। इसकी कीमत 269 युआन (लगभग 3,000 रुपये) बताई गई है। सेल आज यानी 12 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।
Huawei Band 9 specifications
- Huawei Band 9 स्मार्ट बैंड में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि हमेशा ऑन रहने के बावजूद यह बैटरी बहुत कम इस्तेमाल करता है। डिजाइन में यह आयताकार है और डिस्प्ले के साइड में एक बड़ा बटन भी कंपनी ने दिया है। मोटाई के मामले में यह 8.9mm का है और इसका वजन केवल 14 ग्राम है।
- बैटरी कैपसिटी के मामले में यह 14 दिन का बैकअप दे सकता है। बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने के केस में कंपनी ने 9 दिन का बैटरी बैकअप होने की बात कही है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 45 मिनट का समय लगता है। स्मार्ट बैंड में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें स्लीप ट्रैकिंग के लिए TruSleep 4.0 फीचर है। साथ ही हार्ट हेल्थ मॉनिटर भी है। इसके अलावा यह फीमेल साइकल भी ट्रैक कर सकता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है। यह Android 9.0 और उससे ऊपर के OS वाले स्मार्टफोन्स के साथ कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा यह iOS 11 और उससे ऊपर के ओएस के साथ भी यह कम्पैटिबल है। यह 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ आता है ताकि पानी में आसानी से खराब न हो सके।


Similar Post
-
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च
Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो ...
-
Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश
Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूरा ...
-
Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च
Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रवि ...