11वें विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

img

जोधपुर, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024। गुरुवार को ब्रह्मधाम आसोत्रा के पीठाधीसवर श्री श्री 1008 तुलछाराम जी महाराज और डॉ ध्यानाराम जी महाराज ने टीम समर्पण के नेतृत्व में होने वाला विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया और सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। समाज के आराध्य देव खेतेशवर महाराज ने हमेशा समाज को आगे बढ़ाने में कई नेक कार्य किए है और समाज को आगे बढ़ाया है। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी टीम समर्पण खेतेश्वर जयंती के उपलक्ष्य मे 14 अप्रैल 2024 (रविवार) को रक्तदान शिविर आयोजन कर रहा है 7 अस्पतालों में हमेशा रक्त की कमी को देखते हुए हर वर्ष  राजपुरोहित समाज और जोधपुर की जनता इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।

और इस नेक कार्य को सफल बनाती है। टीम समर्पण के महावीर सिह राजपुरोहित धरमधारी ने बताया की 14 अप्रेल को पारस ब्लड बैंक प्रांगण, सरदारपुरा सी रोड में ये आयोजन होने जा रहा हैं और इस शिविर में प्रत्येक रक्तदाताओं को उच्चतम क्वालिटी का हेलमेट दिया जाएगा। इस टीम में डॉ दीपेन्द्र सिंह रास, चेतन सिंह बडली, दीपक सिंह गोविन्दला, महावीर सिह धरमधारी, मयंक सिंह बासनी, विक्रम सिंह नोरवा, जीतेन्द्र सिंह नोरवा, विक्रम सिंह बड़ली, विवेक सिंह देसलसर, लखपत सिंह राजगुरु बासनी आदि समाज के गनमान्य लोग उपस्थित थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement