एटीएम बदलकर नगदी चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

img

  • 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, कार बरामद, एक आरोपी को रखा बापर्दा

अजमेर, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में करीब पांच माह पूर्व एटीएम बदलकर करीब एक लाख पांच हजार से अधिक की राशि निकालने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर नगदी चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात के दौरान एक अभियुक्त द्वारा एटीएम बदलने वाले को बापर्दा रखा है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद की है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है, पुलिस को और भी वारदातें खुलने की संभावनाएं है।

एडिशनल एसपी सिटी दुर्गा सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 9 अप्रैल को कोतवाली थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि 5 दिसंबर 23 को बेटे युवराज सिंह को नगदी निकालने हेतु जीपीओ के सामने स्थित एसबीआई एटीएम पर भेजा था, जिसको अज्ञात व्यक्ति ने बहलाकर बातों में फंसाकर उसका एटीएम बदल लिया और अन्य का एटीएम थमा दिया। अज्ञात व्यक्ति ने खाते से 1 लाख 51 सौ रुपए निकाल लिए थे।  पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

यू चढ़े हत्थे:- कोतवाली थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई व एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह के दिशा निर्देशों पर शहर में इस प्रकार की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व वारदात का शीघ्र पर्दाफाश करने व प्रकरण के त्वरित निस्तारण कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने आसूचना संकलन, मुखबिरों से सूचना और अजमेर, किशनगढ़ व जयपुर में जाकर सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर सूचनाएं एकत्रित कर अंतर्राज्यीय गैंग के दो शातिरों रोमी पुत्र निन्ने खटीक व शाहरुख खान पुत्र गफूर खान निवासी बटउपुरा पुराना शहर कोतवाली धौलपुर को गिरफ्तार किया है। शाहरुख खान को शिनाख्तगी के लिए बापर्दा रखा गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग में ली गई कार भी जब्त की है।  

अन्य शहरों में भी वारदातें- कोतवाली थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में मध्य प्रदेश सिऑनी जिले के दुन्दा रूरल थाना तथा मंडला जिले के टिकरिया थाना में ऐसी वारदातो को अन्जाम देने पर पर गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है।  राजस्थान में जिला धोलपुर, अजमेर, जयपुर सहित अन्य जिलो में भी वारदातें अंजाम दी है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।  यूं देते वारदात अंजाम- उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दोनों धोलपुर के निवासी है और दोस्त है।

आरोपी रोमी कार चलाता है, जो वाहन को एटीएम से दूर कैमरे की पहुंच से दूर रखता था तथा बापर्दा आरोपी शाहरूख एटीएम के पास जाकर रैकी करता और एटीएम पर आने वाले बुजुर्ग व बच्चों को पैसे निकालने में मदद के बहाने बहला फुसलाकर ध्यान बंटाकर एटीएम बदल देता और उनका पिन देख कर दूसरे स्थान पहुंचकर एटीएम से रुपए निकाल लेते है और शोपिंग कर लेते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement