रेजीटेंड चिकित्सकों की हड़ताल जारी
- ईमरजेंसी वार्ड के बाहर किया प्रदर्शन
अजमेर, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में विगत दिनों महिला के प्रसव के दौरान हुई लापरवाही के आरोप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गठित जांच कमेटी के सदस्यों ने तीन रेजीडेंट चिकित्सकों को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। राजस्थान रेजिडेंट एसोसिएशन के आव्हान पर रेजीडेंट चिकित्सकों द्वारा की जारी रही हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रही। अजमेर के जेएलएन अस्पताल इकाई के रेजीडेंट चिकित्सकों ने गुरुवार को भी प्रदर्शन करते हुए निलंबित किए गए चिकित्सकों को पुन: बहाल करने की मांग की। रेजीडेंट चिकित्सक हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की व्यवस्था भी अब बिगडऩे लगी।
राजस्थान रेजिडेंट एसोसिएशन के आव्हान पर अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल ईकाई के रेजीडेंट चिकित्सकों की हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। कार्य बहिष्कार करके आंदोलन पर उतरे रेजीडेंट चिकित्सकों ने ईमारजेंसी वार्ड के बाहर एकत्रित होकर जांच कमेटी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्होंने कहा कि निलंबित रेजीडेंट चिकित्सकों की पुन: बहाल किया जाए, यदि उनकी मांग स्वीकार नहीं किया जाता है जो चेतावनी देते हुए उग्र आंदोलन की रणनीति बनाने की बात कही। हड़ताल पर उतरे रेजीडेंट चिकित्सक डॉ. अजयपाल सिंह ने बताया कि यदि उनकी मांग जल्दी ही स्वीकार नहीं की गई तो पूरे प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेज के छात्र एक साथ आंदोलन पर उतर जाएंगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
Similar Post
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर की स्थिति जारी
जयपुर, मंगलवार, 17 दिसम्बर 2024। राजस्थान के अनेक इलाकों में मं ...
-
राजस्थान में निवेश के लिए पुख्ता कानून व्यवस्था व भयमुक्त माहौल सुनिश्चित हो: डोटासरा
जयपुर, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध ...
-
राज्यपाल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
- राज्यपाल बागडे से राज्य सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगे ...