पूज्य उडेरो लाल मंदिर में दो दिवसीय आयोजन
अजमेर, गुरुवार, 11 अप्रैल 2024। आशा गंज स्थित हांसीबाई धर्मशाला के पास स्थित पूज उडेरो लाल मन्दिर कमेटी एवं नवयुवक सेवा मंडल द्वारा मंदिर के पूज्य श्री झूलेलाल जयंती चेटीचंड के अवसर पर बुधवार को प्रभात फेरी, आम भंडारा, भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम सहित अनेक अन्य आयोजन हुए। मंदिर कमेटी के सेवादारी सदस्य लेखराज ठकुर ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भगत महेश एवं उनकी मंडली के द्वारा भक्तिरस के भगत के कार्यक्रम गीत संगीत पंजडे, आरती, पल्लव प्रार्थना छेज के रंगारंग में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संगठन सचिव राजेश झूरानी, रेलवे सिन्धू सभा के गोरधन जशनानी, तुल्सी खूबचन्दानी, पूर्व पार्षद किशन बालानी का पूज्य झूलेलाल साहिब की बहिराणा मण्डली के सेवादारी मन्दिर के लेखराज ठकुर पूज्य झूलेलाल साहिब की पख्खर, मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया। पूज्य झूलेलाल साहिब के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री अजमे व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पूज्य झूलेलाल हमारे इष्ट देव की महिमा के कार्यक्रमों को जानकारी युवा पीढ़ी को भी प्रदान करते रहनी चाहिए।
पवित्र ज्योति प्रज्जवलन ओमप्रकाश ठकुर, वीरूमल ज्ञानचन्दानी, जेठानन्द मंधनानी और गुलाब बेलानी के कर कमलो द्वारा की गई। राजेश लालवानी व लेखराज ठकुर ने बताया कि बुधवार को प्रात: 5 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमे सैकडो महिला-पुरूष झूलेलाल की महिमा व अन्य देवताओ के भजन व गीता गाते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन:मन्दिर परिसर पर प्रभात फेरी का समापन किया। दोपहर में हासीबाई धर्मशाला आशागंज में आम भण्डारे लंगर प्रसादी का आयोजन किया गया जिसका लाभ श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। नवयुवक सेवा मंडल और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वीरूमल ज्ञानचन्दानी, उपाध्यक्ष अजीत कुमार पमनानी, महासचिव दिनेश गुरूबक्षानी, सेवादारी लेखराज ठकुर, सहसचिव जेठानन्द मंधनानी, कोषाध्यक्ष मोतीराम लधानी की कमेटी के द्वारा अतिथियों का अभिनन्दन किया गया।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
