प्रियांशी होम इंटीरियर फर्नीचर के शोरूम का शुभारंभ

img

सायला, (पुराराम मेघवाल), गुरुवार, 11 अप्रैल 2024। मुख्यालय पर सिणधरी रोड़ माली समाज लहर भारती कुटिया के पास प्रियांशी होम इंटीरियर फर्नीचर के शोरूम का बुधवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में सांचोर मठ के मठाधीश  महंत गणेशनाथ महाराज के सानिध्य में आसपास के गांवो के प्रबुद्धजनों द्वारा प्रियांशी होम इंटीरियर शोरूम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के उपरांत महंत गणेशनाथ जी ने बताया कि उपखंड में यह पहला आधुनिक फर्नीचर की दुकान है। इस शोरूम में अपने प्रतिष्ठानों व घरों में लगाने से भवनों की सुंदरता बढ़ जाती है, साथ ही ये कई सालों तक खराब नही होता एवं जरूरत पडऩे पर इन फर्नीचर को खोलकर अन्य जगह पुन: लगाया जा सकता है।

वही शोरूम के डायरेक्टर अजमल राठौड़ ने बताया कि पक्के मकानों पर प्लास्टर करने के बजाय इस फर्नीचर को लगाया जा सकता है, जिससे सुंदरता तो बढ़ती ही है साथ ही खर्च भी कम आता है। वही कम्पनी के जालौर शाखा के डायरेक्टर उत्तम केपावत ने बताया कि इस शोरूम में हर डिजाइन उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें हर डिजाइन में शहरों से कम कीमत पर फर्नीचर उपलब्ध है। मौके पर सरपंच दीपाराम ओटवाला, सरपंच हस्तीमल, भरत मेघवाल, लीलाराम सुराणा, नारायनदान, आसकरण सिंह, सुरेश कुमार, नरसीदान सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement