DRDO में नौकरी पाने का मौका

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए वेकेंसी निकली है. अधिसूचना के मुताबिक, सेना के लिए कॉम्बैट वीकल बनाने और रिसर्च करने वाले DRDOके संस्थान डेप्लॉयमेंट इन कॉम्बैट वीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेट, अवदी, चेन्नई में 60 ITI अपरेंटिसशिप की वैकेंसी है इसके तहत कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, टर्नर जैसे ट्रेड वालों की भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी दिनांक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने की दिनांक 21 दिन है. DRDO में अपरेंटसिशिप ट्रेनिंग के लिए कैंडिडेट्स का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/इंटरव्यू के बाद होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को ITI में मिले मार्क्स के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. आवेदन आधिकारिक पोर्टल rac.gov.in पर जाकर करना है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
DRDO में अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI किया होना चाहिए. जबकि आयु 1 दिसंबर 2023 को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 27 वर्ष, OBC के लिए 30 साल, एससी/एसटी के लिए 32 साल और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए 37 साल है.
वेतनमान:-
DRDO में अपरेंटिसशिप के दौरान सैलरी की बजाए स्टाइपेंड मिलेगा. इसमें COPA, कारपेंटर और वेल्डर को 7700 रुपये महीने एवं अन्य को 8050 रुपये महीने स्टाइपेंड मिलेगा. यह अपरेंटिसशिप एक साल के लिए होगी.
ऐसे करें आवेदन:-
DRDO में निकली अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें. इसकी आवश्यकता इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय पड़ेगी.


Similar Post
-
नीट-यूजी 2025 : सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली हाई कोर्ट से मामला स्थानांतरित करने से इनकार
नई दिल्ली, गुरुवार, 26 जून 2025। उच्चतम न्यायालय ने मेडिकल स्ना ...
-
संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक सीधी भर्ती-2024 परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमंत्रित
जयपुर, सोमवार, 23 जून 2025। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ...
-
आईआईआईटी-उना और आईआईटी-कानपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
उना (हिमाचल प्रदेश), शुक्रवार, 20 जून 2025। अनुसंधान, नवाचार और अ ...