Teclast M50 Mini होगा UNISOC T606 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

Teclast ने अपनी प्रोडक्ट लाइनअप में विस्तार करते हुए हाल ही में चीन में किफायती P30T टैबलेट लॉन्च किया। फिलहाल टैबलेट कंपनी के लिए प्राइमरी मार्केट है। वहीं Teclast का अगला प्रोडक्ट Teclast M50 Mini है और यह उन लोगों की जरूरतों को पूरा करता है जो छोटे डिवाइसेज पसंद करते हैं। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको आगामी टैबलेट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Teclast M50 Mini के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Teclast ने आगामी Teclast M50 Mini की घोषणा की है जो कि 8 इंच मिनी टैबलेट है। Teclast M50 Mini में 8.7 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। इस कॉम्पैक्ट मेटल-बॉडी वाले टैबलेट का वजन सिर्फ 345 ग्राम और चौड़ाई 125 मिमी है। यह ऑक्टा कोर UNISOC T606 (12nm) प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसमें रैम को 8GB तक एक्सपेंडेबल रैम के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो इस टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में M50 Mini में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल मोड 4G नेटवर्क (TDD/FDD), VoLTE और ड्यूल सिम स्टैंडबाय का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, अभी तक टैबलेट की सटीक रिलीज तारीख और कीमत की जानकारी नहीं है।


Similar Post
-
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च
Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो ...
-
Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश
Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूरा ...
-
Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च
Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रवि ...