जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर हलोल में लगाएगी नया संयंत्र, करेगी 5,000 करोड़ रुपये का निवेश
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और सितंबर के बाद हर तीन से छह महीने में एक नया मॉडल पेश करेगी। जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को साझेदारी को अंतिम रूप देने की घोषणा करते हुए कहा कि नवीन ऊर्जा खंड में चीन की एसएआईसी और भारत की जेएसडब्ल्यू ग्रुप का नया बना संयुक्त उपक्रम इस खंड में ‘मारुति’ जैसा माहौल पैदा करना चाहेगा। संयुक्त उद्यम का लक्ष्य वर्ष 2030 तक भारत में 10 लाख यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने का है। कंपनी को उस समय तक कुल बाजार एक करोड़ वाहन सालाना का होने की उम्मीद है। एमजी मोटर इंडिया के मानद चेयरमैन राजीव छावा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमने घोषणा की है कि हम गुजरात के हलोल में अपने मौजूदा संयंत्र के पास ही अपना दूसरा संयंत्र लगाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना एक लाख इकाई से बढ़कर लगभग तीन लाख वाहन सालाना हो जाएगी। क्षमता विस्तार और नए मॉडलों की पेशकश पर कंपनी 5,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी।
Similar Post
-
शिपिंग कॉरपोरेशन का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 291 करोड़ रुपये पर
विनिवेश की राह पर अग्रसर शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआ ...
-
इमामी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये पर
रोजमर्रा में इस्तेमाल का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी इ ...
-
शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरा, सेंसेक्स 694 अंक चढ़ा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक शेयर बाजारों में मजब ...