भूटान का विश्वनीय भागीदार है भारत: भूटानी प्रधानमंत्री टोबगे
नई दिल्ली, शुक्रवार, 15 मार्च 2024। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनके देश की विकास संबंधी प्राथमिकताओं में एक विश्वसनीय और मूल्यवान भागीदार के रूप में भारत की भूमिका की सराहना की। भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आए टोबगे ने बृहस्पतिवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक बातचीत के दौरान भारत की भूमिका को सराहा। मोदी अगले सप्ताह भूटान की यात्रा करेंगे। एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं ने अपनी बातचीत के दौरान बुनियादी ढांचे के विकास, संपर्क सुविधा, ऊर्जा, जलविद्युत संबंधी सहयोग, लोगों के बीच आपसी संबंध और विकास संबंधी सहयोग समेत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी और टोबगे ने) भारत तथा भूटान की विशेष एवं अद्वितीय मित्रता को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’’ इसमें कहा गया, ‘‘भूटान के प्रधानमंत्री ने भूटान की विकास संबंधी प्राथमिकताओं में एक विश्वसनीय, भरोसेमंद और मूल्यवान भागीदार के रूप में भारत की भूमिका की अत्यधिक सराहना की।’’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि टोबगे ने भूटान नरेश की ओर से मोदी को अगले सप्ताह भूटान आने का निमंत्रण दिया। इसमें कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।’’
Similar Post
-
सीआईसी में सूचना आयुक्त पद के आवेदकों में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पत्रकार, रक्षा अधिकारी शामिल
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (ड ...
-
पाली सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत
जयपुर, बुधवार, 20 नवंबर 2024। राजस्थान में पाली जिले के रोहट थान ...
-
दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द रात, प्रदूषण चरम पर
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली ...