Tecno Spark 20C स्मार्टफोन लॉन्च

Tecno Spark 20C स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। टेक्नो के कई और स्मार्टफोन्स की तरह ही इसे भी प्रीमियम लुक दिया गया है। दाम 9 हजार रुपये से कम हैं। Spark 20C को सबसे पहले पिछले साल नवंबर में लाया गया था। तब से यह एक-एक करके बाजारों में दस्तक दे रहा है। भारत में आए ‘स्पार्क 20सी' को ऐसा बनाया गया है, जिससे यह एक फैंसी आईफोन लगता है। इसे 4 कलर्स में और लेदर बैक के साथ पेश किया गया है।
Tecno Spark 20C Price in india
- Tecno Spark 20C की कीमत 8,999 रुपये है। यह सिंगल वेरिएंट 4GB + 128GB में उपलब्ध होगा और लेदर डिजाइन वाले मैजिक स्क्रीन ग्रीन, मिस्ट्री वाइट, गोल्ड और ग्रैविटी ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिलेगा। 5 मार्च से इसे एमेजॉन पर खरीदा जा सकेगा।
Tecno Spark 20C Specifications
- जैसाकि हमने बताया, यह स्मार्टफोन किसी फैंसी आईफोन प्रो जैसा दिखता है। Tecno Spark 20C में 6.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें पंच होल दिया गया है। यह एक एलसीडी पैनल है, जो HD+ रेजॉलूशन और 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्प्ले में ‘डायनैमिक पोर्ट' नाम का फीचर है, जो ऐपल के डायनैमिक आईलैंड फीचर के जैसा है। कुछ ऐसा ही डिस्प्ले हाल में दिए गए आईटेल पी55 प्लस में भी दिया गया था।
- Tecno Spark 20C के प्रोसेसर के बारे में अभी जानकारी नहीं है। प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जो 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा सेंसर वाला है। साथ में एक एआई सेंसर है, जबकि फ्रंट में 8एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो यह डुअल SIM, 4G, WiFi, ब्लूटूथ, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक आदि के साथ आता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Tecno Spark 20C में 5 हजार एमएएच की बैटरी है यह 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Similar Post
-
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च
Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो ...
-
Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश
Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूरा ...
-
Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च
Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रवि ...