Vivo Y200e 5G फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च

img

Vivo ने भारतीय बाजार में Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Y200e 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y200e 5G में 6.67 इंच की Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Vivo Y200e 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vivo Y200e 5G की कीमत

  • Vivo Y200e 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8GB + 128GB के स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Black Diamond और Saffron Orange में उपलब्ध है। Y200e 5G अब भारत में वीवो इंडिया वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 27 फरवरी से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y200e 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Vivo Y200e 5G में 6.67 इंच की Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है। इस फोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 पर काम करता है। इस फोन में 6GB / 8GB LPDDR4x RAM है, जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसमें 128GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन ड्यूल स्पीकर से लैस है।
  • कैमरा सेटअप के लिए Vivo Y200e 5G के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और फ्लिकर लेंस दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम कर करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.1, चौड़ाई 75.81, मोटाई 7.79m और वजन 191 ग्राम है।

Similar Post

  • img

    HMD Fusion पेश

    HMD ने IFA 2024 में नया स्मार्टफोन HMD Fusion पेश किया है। स्मार्टफोन को स्मार्ट ...

  • img

    Honor Watch 5 हुई लॉन्च

    Honor ने अपनी नई स्मार्टवॉच Honor Watch 5 को लॉन्च किया है। IFA Berlin 2024 इवेंट में यह स ...

  • img

    Redmi Buds 6 Active, Buds 6 Lite, Buds 6 Play लॉन्च

    Redmi ने ग्लोबल मार्केट में तीन नए TWS इयरफोन पेश किए हैं। इनमें Redmi Buds 6 Active, Red ...

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement