TCL 505 फोन 90Hz NxtVision डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश

img

TCL ने 7 डिवाइस वाली TCL 50 सीरीज समेत CES में कई सारे नए स्मार्टफोन की घोषणा की थी। अब कंपनी ने TCL 505 को अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। TCL 505 का डिजाइन बाकी 50-सीरीज स्मार्टफोन से मिलता जुलता ही है। इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच की IPS LCD डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको TCL 505 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

TCL 505 की कीमत और उपलब्धता

  • TCL ने फिलहाल TCL 505 की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हम आने वाले समय में इसकी उम्मीद कर सकते हैं।

TCL 505 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो TCL 505 में 6.75 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। पैनल में TCL की NxtVision रिफ्लेक्शन-फ्री कोटिंग भी है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करती है और अधिकतम 400 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करती है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है। बैटरी बैकअप के मामले में इस स्मार्टफोन में 5,010mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
  • कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें 0.7μm पिक्सल के साथ 1/2.55-इंच सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ओसियन ब्लू और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G35 चिपसेट से लैस है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement