पटाखा फैक्ट्री में सिलसिलेवार विस्फोट, छह की मृत्यु, 50 से अधिक घायल

हरदा, मंगलवार, 06 फ़रवरी 2024। मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय पर आज एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक सिलसिलेवार विस्फोट के कारण पूरा शहर दहल गया और इस वजह से अब तक छह लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुयी है। कम से कम 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। प्रशासन ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि हरदा नगर के बाहरी क्षेत्र में बसी एक कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री संचालित है। इसके दो तीन गोदाम भी हैं, जहां पर विस्फोटक सामग्री रखी हुयी है। दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गयी। इसके बाद सिलसिलेवार विस्फोट हुए। विस्फोट की आवाज और कंपन कई किलोमीटर क्षेत्र में सुने और महसूस किए गए।
प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कराया और हरदा के सभी दमकल वाहनों के अलावा आसपास के जिलों से भी दमकल वाहन और कर्मचारियों को बुलाया गया। भोपाल और इंदौर से भी विशेषज्ञों की टीम हरदा रवाना कर दी गयी है। इस बीच प्रशासन ने इस घटना में छह लोगों की मृत्यु और कम से कम 50 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। दोपहर डेढ़ बजे तक प्राप्त समाचार के अनुसार घायलों को इंदौर और भोपाल भेजा जा रहा है, जो हरदा से लगभग डेढ़ सौ से पौने दो सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। बताया गया है कि फैक्ट्री में दर्जनों श्रमिक कार्य करते हैं और इसके अलावा आसपास के रिहायशी इलाकों में भी सैकड़ों लोग रहते हैं। विस्फोट की भीषण आवाज सुनकर लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित इलाकों की तरफ भागते हुए देखे गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तुरंत ही राहत एवं बचाव के कार्य में लग गए हैं। प्रशासन ने मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...