केरल का बजट वास्तविकता के प्रति जागरूकता की कमी को दर्शाता है : कांग्रेस नीत यूडीएफ
तिरुवनंतपुरम, सोमवार, 05 फ़रवरी 2024।केरल में विपक्षी कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने सत्तारूढ़ वाम सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश बजट की सोमवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इसमें की गयी घोषणाएं वास्तविकता के प्रति जागरूकता की कमी को दर्शाती है। राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल द्वारा पेश किए बजट के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने मीडिया से कहा कि बजट दस्तावेज का इस्तेमाल राजनीतिक आलोचना और घोषणाएं करने के लिए किया गया। उन्होंने इस पर भी सवाल उठाया कि जनता को इस साल के बजट पर कैसे भरोसा होगा क्योंकि सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नियोजित खर्च का केवल तकरीबन 55 फीसदी ही खर्च किया है।
सतीशन ने बजट में रबड़ के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10 रुपये की वृद्धि का भी जिक्र किया और कहा कि ‘‘यह रबड़ की खेती करने वालों का मजाक उड़ाने जैसा है।’’ उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा की सरकार ने सत्ता में आने पर रबड़ का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 250 रुपये करने का वादा किया था। बालगोपाल ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि राज्य की वित्तीय बाधाओं के बावजूद रबड़ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 170 से बढ़ाकर 180 रुपये किया गया है।
Similar Post
-
मुख्यमंत्री ने की पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा
- दुग्ध उत्पादन के लम्बित दायित्वों का एक सप्ताह में होगा भुगत ...
-
राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश
जयपुर, शनिवार, 12 अक्टूबर 2024। राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 ...
-
पंजाब के फिरोजपुर में मिले पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन और पिस्तौल की खाली मैगजीन बरामद
फिरोजपुर, शनिवार, 12 अक्टूबर 2024। पंजाब के फिरोजपुर जिले में स ...