घर की इन 5 जगहों पर भूलकर भी ना रखें तुलसी का पौधा, वरना हो जाएंगे कंगाल

img

सनातन धर्म में तुलसी को पौधे को बहुत ही पूजनीय माना गया है. कहते हैं कि तुलसी में स्वयं धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. जिस घर में तुलसी होती है, वहां कभी धन एवं सुख-समृद्धि की कमी नहीं होता है. वास्तु में तुलसी के स्थान को लेकर कुछ विशेष बातें कही गई हैं. जिस घर में तुलसी होती है, वहां कभी धन एवं सुख-समृद्धि की कमी नहीं होता है. वास्तु में तुलसी के स्थान को लेकर कुछ विशेष बातें कही गई हैं.

अंधेरे कोने में:-
तुलसी का पौधा घर के अंधेरे कोने में कभी नहीं लगाना चाहिए. इसे हमेशा खुले स्थान पर लगाने की सलाह दी जाती है.

दक्षिण दिशा:-
दक्षिण दिशा यमराज और पितरों की होती है. इसलिए तुलसी का पौधा इस दिशा में कभी न रखें. इसके लिए सर्वोत्तम दिशा उत्तर-पूर्व है.

शिव-गणेश की मूर्ति के पास:-
तुलसी को कभी भगवान-शिव और गणेश की प्रतिमा के पास न रखें. तुलसी घर के मंदिर के आस-पास लगाने से घर में समृद्धि आती है.

छत:-
कुछ लोग तुलसी को छत पर रखने की गलती करते हैं. तुलसी को भूलकर भी छत पर नहीं रखना चाहिए. इससे अच्छे नतीजे नहीं प्राप्त होते हैं.

बेसमेंट:-
तुलसी को घर में बेसमेंट में भी नहीं रखना चाहिए. यह भी प्रयास करें कि तुलसी की शाखाएं या पत्तियां कभी भी जमीन को न छूएं.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement