मुनव्वर को कथा का राज्य स्तरीय रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान
- चंद्रशेखर अरोड़ा की स्मृति में किया समाद़ृत
जोधपुर, मंगलवार, 30 जनवरी 2024। प्रमुख साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘कथा’ की ओर से रविवार को होटल चंद्राइन में आयोजित राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जोधपुर के जिलाध्यक्ष सैयद मुनव्वर अली को चंद्रशेखर अरोड़ा स्मृति रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया। संस्थान के संस्थापक सचिव मीठेश निर्मोही ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोविंद माथुर, विशिष्ठ अतिथि प्रख्यात प्रवासी भारतीय साहित्यकार तेजेंद्र शर्मा व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव थे, जबकि अध्यक्षता लब्ध प्रतिष्ठ कथाकार व शाइर हबीब कैफी ने की।
इस अवसर हाल ही में राजस्थान साहित्य अकादमी प्रदत्त मीरा पुरस्कार से समादृत डॉ पद्मजा शर्मा को कथा संस्थान की ओर से प्रख्यात शाइर शीन काफ निजाम ने शाल ओढा कर सम्मानित किया। समारोह में दशरथ कुमार सोलंकी, डॉ. कालूराम परिहार, डॉ. प्रकाशदान चारण, माधव सिंह राठौड़ एवं नवीन बोहरा पंछी ने कथा संस्थान से अलंकृत होने वाले हिंदी, राजस्थानी, उर्दू एवं असमियां साहित्यकारों, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यिक पत्रिकाओं के संपादकों , अनुवादक, लिप्यंतरणकर्ता पत्रकारों के परिचय का वाचन किया। समारोह का संचालन कमलेश तिवारी ने किया। प्रारंभ में कथा संस्थान के संस्थापक सचिव साहित्यकार मीठेश निर्मोही ने अतिथिओं को शाल ओढा कर स्वागत - अभिनंदन किया।
समारोह में हिन्दी,संस्कृत, राजस्थानी, अंग्रेजी के साहित्यकारों में शीन काफ निजाम, डॉ रमाकांत शर्मा, डॉ. फतेह सिंह भाटी , फारूक आफरीदी, पद्मजा शर्मा, ओम प्रकाश टाक, कौशल नाथ उपाध्याय, हरी प्रकाश राठी ब्रजेश अम्बर, कैलाश कबीर,आनंद राज व्यास, मनशाह नायक, हरिदास व्यास,डॉ .निसार राही, उषारानी माहेश्वरी, बसंती पंवार,प्रोफेसर सरोज कौशल, चांदकौर जोशी, सुषमा चौहान, भावेन्द्र जैन, मनीषा डागा, मनशाह नायक, नीना छीबर, रंगकर्मियों में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा एवं श्रीमती बिनाका मालू, मोहम्मद शब्बीर हुसैन, रमेश भाटी,प्रमोद वैष्णव एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Similar Post
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर की स्थिति जारी
जयपुर, मंगलवार, 17 दिसम्बर 2024। राजस्थान के अनेक इलाकों में मं ...
-
राजस्थान में निवेश के लिए पुख्ता कानून व्यवस्था व भयमुक्त माहौल सुनिश्चित हो: डोटासरा
जयपुर, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध ...
-
राज्यपाल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
- राज्यपाल बागडे से राज्य सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगे ...