10वीं पास के CRPF में निकली नौकरियां

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने देश की सेवा करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक खुशखबरी है. इसके लिए CRPF ने स्पोर्ट्स में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पदों पर वेकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स जो भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य भारत के सबसे महत्वपूर्ण अर्धसैनिक बलों में से एक CRPF में कुल 169 रिक्त पदों को भरना है. इन पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी से शुरू हुई है.
CRPF में फॉर्म भरने की योग्यता:-
आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा को पास करना होगा.
आयु सीमा:-
आवेदन की अंतिम तिथि तक कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा निर्धारित करने की आखिरी दिनांक 15 फरवरी 2024 है. साथ ही आयुसीमा में सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट भी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया:-
CRPF कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
डॉक्यूमेंटेशन
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
संबंधित खेल अनुशासन में फील्ड टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
CRPF Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
आवेदन शुल्क:-
स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (यूआर), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित पुरुष कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों की महिलाओं एवं कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भुगतान करने से छूट दी गई है.


Similar Post
-
नीट-यूजी 2025 : सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली हाई कोर्ट से मामला स्थानांतरित करने से इनकार
नई दिल्ली, गुरुवार, 26 जून 2025। उच्चतम न्यायालय ने मेडिकल स्ना ...
-
संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक सीधी भर्ती-2024 परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमंत्रित
जयपुर, सोमवार, 23 जून 2025। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ...
-
आईआईआईटी-उना और आईआईटी-कानपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
उना (हिमाचल प्रदेश), शुक्रवार, 20 जून 2025। अनुसंधान, नवाचार और अ ...