LG QNED 83 Series 4K TV लॉन्च

LG ने हाल ही में भारतीय बाजार में LG QNED 83 Series 4K TV लॉन्च किए हैं। इस टीवी में क्वांटम नैनोसेल डिस्प्ले पैनल है जो कि विजुअल क्वालिटी और होम एंटरटेनमेंट को बेहतर बनाता है। यहां हम आपको LG QNED 83 Series 4K TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
LG QNED 83 Series 4K TV की कीमत और उपलब्धता
- कीमत की बात की जाए तो LG QNED 83 Series 4K TV के 55 इंच मॉडल की कीमत 1,59,990 रुपये है। वहीं 65 इंच मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपये है। उपलब्धता के मामले में इन टीवी को एलजी की ऑफिशियल वेबसाइट, एलजी शोरूम, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल जैसे रिटेल पार्टनर्स और कई ई-कॉमर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
LG QNED 83 Series 4K TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- LG QNED 83 Series 4K TV में 55 इंच और 65 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ क्वांटम डॉट, नैनोसेल टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। यह टेक्नोलॉजी ज्यादा रियल और क्लियर परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए काम करती है। सीरीज में डॉल्बी विजन और एटमॉस, एआई सुपर अपस्केलिंग, लोकल डिमिंग और गेमिंग कैपेसिटी जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
- QNED 83 सीरीज में α7 Gen6 AI 4K प्रोसेसर दिया गया है, जिसे व्यूइंग एक्सपीरियंस को अधिक बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रोसेसर काफी रिस्पॉन्सिव होने के साथ परफॉर्मेंस में सुधार करता है। डीप-लर्निंग एल्गोरिदम सपोर्ट के साथ लोकल डिमिंग टेक्नोलॉजी हेलो इफेक्ट्स को कम करके फोटो को ज्यादा क्लियर और शार्प बनाता है। साउंड सेटअप के लिए टीवी में एआई पिक्चर प्रो और एआई साउंड प्रो फीचर्स वर्चुअल 5.1.2 चैनल के साथ सराउंड साउंड अनुभव को बेहतर बनाते हैं।
- ये स्मार्ट टीवी गेम डैशबोर्ड और ऑप्टिमाइजर, एएमडी फ्रीसिंक, वीआरआर और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ गेमर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं, जिससे गेमप्ले स्मूथ और रिस्पॉन्सिव होता है। एडवांस वेबओएस स्ट्रीमिंग सर्विस तक आसान एक्सेस प्रदान करके स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस को यूजर-फ्रेंडली बनाता है।


Similar Post
-
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च
Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो ...
-
Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश
Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूरा ...
-
Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च
Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रवि ...