शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का निधन

मुंबई, शनिवार, 13 जनवरी 2024। प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का शनिवार को महाराष्ट्र में पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 91 वर्ष की थी। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कतों के कारण उन्हें आज सुबह एक निजी अस्पताल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गयी। सुश्री अत्रे को 1990 में पद्मश्री , 2002 में पद्म भूषण और 2022 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही उन्हें कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया था। उनकी ख्याल, ठुमरी, ग़ज़ल, भजन नाट्यसंगीत और दादरी की प्रस्तुति उत्कृष्ट रही। उन्होंने संगीत रचना, 'स्वरांगिनी' और 'स्वरंजनी' पुस्तकें भी लिखी है। उन्हें 'अपूर्व कल्याण', 'मधुर कौन्स', 'दरबारी कौन्स', 'पटदीप-मल्हार' , शिव काली', 'तिलंग-भैरव', और 'रवि भैरव' जैसे नये रागों की खोज का श्रेय दिया जाता है।


Similar Post
-
अंदरुनी कलह की अटकलों के बीच मान तथा पंजाब के पार्टी विधायकों से मुलाकात करेंगे केजरीवाल
चंडीगढ़, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय ...
-
कल्याणकारी योजनाओं से पहले संपदा विकास होना चाहिए: तेदेपा सांसद
नई दिल्ली, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के ...
-
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान हथियार बरामद
श्रीनगर, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले ...