Samsung ने पेश किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट MicroLED TV

img

Samsung ने CES 2024 से ठीक पहले दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी टीवी पेश किया है। इन टीवी में एक ट्रांसपेरेंट पैनल है जो यूजर्स को डिस्प्ले के जरिए कंटेंट देखने की सुविधा देता है। इस लाइनअप में 76-इंच, 89-इंच, 101-इंच और 114-इंच स्क्रीन साइज मौजूद हैं। आइए Samsung ट्रांसपेरेंट Micro LED TV के बारे में जानते हैं।

Samsung MicroLED TV के फीचर्स

  • Samsung MicroLED TV की ट्रांसपेरेंसी बेहतर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के जरिए मिलती है जो कांच के एक टुकड़े पर माइक्रो एलईडी चिप्स प्रिंट करती है, सीम और रिफ्रेक्शंस को खत्म करती है और पैनल को ग्लास जैसा लुक प्रदान करती है। डिजाइन के मामले में टीवी काफी स्लिम हैं, जिनकी मोटाई लगभग एक सेंटीमीटर है। इसके अलावा माइक्रो एलईडी की हाई पिक्सल डेंसिटी यह साफ करती है कि दिखने वाली इमेज शार्प और क्लियर हैं।
  • MicroLED एक डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है जो कि एक इमेज बनाने के लिए लाखों छोटे एलईडी का इस्तेमाल करती है। प्रत्येक एलईडी सेल्फ-इल्यूमिनिटिंग है, जिसका मतलब है कि इसे सामान्य एलसीडी या ओएलईडी डिस्प्ले की तरह बैकलाइट की जरूरत नहीं है। इसके चलते डीप ब्लैक, ब्राइट व्हाइट और बेहतर व्यूइंग एंगल के साथ बेहतर फोटो क्वालिटी मिलती है। 
  • Samsung के Micro LED पैनल ट्रांसपेरेंट होने के साथ मॉड्यूलर भी हैं। इस तरीके से किसी भी आस्पेक्ट रेशियो, शेप और साइज में पसंद का टीवी बन सकता है। यह फ्लैक्सिबिलिटी घरों और स्टेडियम में बड़े स्कोरबोर्ड के साथ-साथ कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही है। ट्रांसपेरेंट OLED पैनल के मुकाबले में सैमसंग के ट्रांसपेरेंट माइक्रोएलईडी डिस्प्ले की खासियत उनकी हाई ब्राइटनेस है, जिससे ये एंबिएंट लाइट से प्रभावित नहीं होते हैं। आसपास की रोशनी की परवाह किए बिना स्क्रीन पर दिखने वाला कंटेंट क्लियरिटी और क्लियर रहता है।
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि अब तक सैमसंग के नॉन-ट्रांसपेरेंट माइक्रोएलईडी टीवी की कीमत 110-इंच मॉडल के लिए $150,000 है। इससे पता चलता है कि नए ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी डिस्प्ले की कीमत काफी अधिक हो सकती है। शुरुआत दौर में ये एक प्रीमियम प्रोडक्ट बन जाएंगे जो सामान्य यूजर्स के लिए किफायती नहीं हो सकता है। माइक्रोएलईडी टीवी के साथ सैमसंग ने अपने नए एआई पर बेस्ड 4K और 8K 2024 Neo QLED टीवी, S95D OLED टीवी और अपडेट किए गए Tizen OS को भी पेश किया है।
  •    

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement