जयशंकर कल जाएंगे नेपाल की यात्रा पर

img

नई दिल्ली, बुधवार, 03 जनवरी 2024। विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को नेपाल की दो दिन की यात्रा पर काठमांडू जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार डाॅ. जयशंकर नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सौद के निमंत्रण पर 04-05 जनवरी 2024 तक काठमांडू का दौरा करेंगे। डॉ जयशंकर श्री सौद के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना 1987 में की गई थी और यह दोनों देशों के विदेश मंत्रियों को द्विपक्षीय साझीदारी के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

इस मौके पर दोनों देशों के बीच जलविद्युत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है जो जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड के बीच बनी नेपाल से दस हजार मेगावाट जलविद्युत खरीदने की सहमति के क्रियान्वयन के लिए किया जाना है। इसके साथ ही नेपाल में उच्चप्रभाव वाले सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने के भारत के प्रस्ताव पर भी हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है।

डॉ. जयशंकर ने पिछली बार 2019 में नेपाल की यात्रा पर काठमांडू गये थे। इस दौरे पर डॉ. जयशंकर के साथ विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा, विदेश मंत्रालय में नेपाल एवं भूटान के प्रभारी संयुक्त सचिव (उत्तर) अनुराग श्रीवास्तव और सीमा प्रबंधन मुद्दों से संबंधित अन्य अधिकारी भी जाएंगे। विदेश मंत्री नेपाल के शीर्ष नेतृत्व और प्रमुख राजनीतिक हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। भारत अपनी 'पड़ोसी प्रथम' नीति के तहत नेपाल को उच्च प्राथमिकता वाला साझीदार के रूप में देखता है। यह यात्रा दो करीबी और मैत्रीपूर्ण पड़ोसियों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को मजबूत करेगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement