प्रसिद्ध अभिनेता एवं डीएमडीके नेता विजयकांत का निधन
चेन्नई, गुरुवार, 28 दिसंबर 2023। प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता एवं देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत का गुरुवार को यहां निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और पार्टी महासचिव प्रेमलता तथा दो पुत्र हैं। विजयकांत निमोनिया से पीड़ित थे और चेन्नई के मिओट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जांच में उनके कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी आयी थी। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज सुबह उनका निधन हो गया।
दिवंगत विजयकांत को ''ब्लैक एमजीआर'' के नाम से भी जाना जाता है। डीएमडीके की ओर से जारी कहा गया कि विजयकांत को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें दो दिनों में छुट्टी दी जाने वाली थी लेकिन उन्हें कोविड हो गया और गुरुवार सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक सक्रिय अभिनेता और राजनेता और राजनीतिक रूप से द्रमुक और अन्नाद्रमुक दोनों से लोहा लेने वाले विजयकांत के पार्थिव शरीर को उनके वलसारावक्कम स्थित आवास पर ले जाया गया, जहां द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में, इसे कोयम्बेडु में डीएमडीके पार्टी कार्यालय ले जाया गया, जहां उनके प्रशंसक उनके अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हुए।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम पार्टी कार्यालय में दफनाया जाएगा। दिवगंत विजयकांत दो बार विधायक भी रहे और उन्होंने 2006 में मदुरै में एक विशाल बैठक में अपना खुद का राजनीतिक संगठन लॉन्च करके बड़ी धूमधाम से अपनी राजनीतिक प्रविष्टि की घोषणा करने के बाद अपनी पार्टी के पहले चुनावी उद्यम में अकेले चुनाव लड़कर और अच्छे प्रतिशत वोट हासिल करके हलचल पैदा कर दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी , तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता समेत तमिल फिल्म उद्योग की हस्तियों ने विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Similar Post
-
एसजीपीसी ने पंजाब में ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
अमृतसर, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को पंजा ...
-
किसानों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता: धनखड़
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ...
-
केन्द्र सरकार ने की आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। केन्द्र सरकार ने दिल्ली विधा ...