राजस्थान: फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस
जयपुर, शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023। राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जहां फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर में 2.8 डिग्री, चुरू में 4.2 डिग्री, संगरिया में 4.4 डिग्री, पिलानी में 4.5 डिग्री, गंगानगर में 6.5 डिग्री और करौली में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही व फलौदी में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र जयपुर का अनुमान है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 23 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 23 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
