केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को विशेष पुरस्कार

बेंगलुरु, गुरुवार, 21 दिसंबर 2023। कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के टर्मिनल-2 को ‘दुनिया के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डे’ के रूप में मान्यता मिली है तथा इसे यूनेस्को के प्री वर्साय द्वारा ‘इंटीरियर 2023 के लिए वर्ल्ड स्पेशल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केआईए का संचालन करने वाली कंपनी बीआईएएल ने कहा, इस तरह का सम्मान प्राप्त करने वाला यह एकमात्र भारतीय हवाई अड्डा है। बीआईएएल के एक बयान में कहा गया है कि 2015 में स्थापित प्री वर्साय ‘कुशलतापूर्वक निरंतरता’’ बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करता है तथा नवाचार, रचनात्मकता, स्थानीय विरासत छवि, पारिस्थितिक दक्षता और सामाजिक संपर्क के मूल्यों को स्वीकार करता है। बीआईएएल ने कहा कि यह टर्मिनल 2,55,661 वर्ग मीटर में फैला हुआ है तथा यह चार मूलभूत स्तंभों पर बनाया गया है जिसमें तकनीकी नेतृत्व, टर्मिनल इन ए गार्डन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी प्रमुख हैं। टर्मिनल-2 के पहले चरण का उद्घाटन 11 नवंबर 2022 को किया गया था। इसे प्रतिवर्ष 2.5 करोड़ यात्रियों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।


Similar Post
-
मंडी में बादल फटने से मरने वालों की संख्या 13 हुई, 29 लापता लोगों की तलाश जारी
शिमला, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फट ...
-
ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से की पूछताछ
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आ ...
-
दिल्ली को बदलने के लिए मुख्यमंत्री राजनीतिक साहस दिखाएं : दिल्ली की पूर्व मुख्य सचिव
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। दिल्ली की पूर्व मुख्य सचिव शै ...