Boat Lunar Tigon की सेल शुरू

img

Boat ने भारतीय बाजार में नई स्मार्टवॉच Boat Lunar Tigon लॉन्च कर दी है। इस वॉच में हाई रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ आकर्षक स्ट्रैप्स का ऑप्शन मिलता है। यहां हम आपको Lunar Tigon की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Boat Lunar Tigon की कीमत और उपलब्धता

  • कीमत की बात की जाए तो Boat Lunar Tigon के Ocean Ridge strap वर्जन की कीमत 2,899 रुपये और metallic strap वर्जन की कीमत 2,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री आज से 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू होगी।

Boat Lunar Tigon के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Boat Lunar Tigon में 1.45 इंच की ऑल्वेज ऑन AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल और ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स तक है। राउंड डायल डिजाइन वॉच को एक सहज लुक प्रदान करता है, जिसे यूजर्स ओशियन रिड्ज और मैटेलिक स्ट्रैप ऑप्शन के जरिए अपने हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Lunar Tigon में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, इन बिल्ट माइक्रोफोन, क्विक डायल पैड है, जिसमें 10 कॉन्टैक्ट्स सेव किए जा सकते हैं। यह स्मार्टवॉच वॉयस एसिस्टेंट और हैंड्स फ्री कंट्रोल ऑफर करती है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज गाइड शामिल है।
  • Lunar Tigon विभिन्न एक्टिविटीज के साथ 100 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है। यह वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। अन्य फीचर्स में एनकंपास सेडेंट्री अलर्ट, कैमरा कंट्रोल, लाइव क्रिकेट स्कोर, म्यूजिक कंट्रोल, वैदर अपडेट्स और स्टैंडर्ड फीचर्स में अलर्ट, काउंटडाउन, स्टॉप वॉच, डून नॉट डिस्टर्ब मोड और फाइंड माय फोन शामिल है। Boat Lunar Tigon में दी गई बैटरी एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक चल सकती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement