मुंबई: गिरगांव स्थित इमारत में आग लगने के मामले में दो शव मिलने के बाद दो एडीआर दर्ज

img

मुंबई, रविवार, 03 दिसंबर 2023। मुंबई पुलिस ने गिरगांव स्थित गोमती इमारत में एक दिन पहले आग लगने की घटना के सिलसिले में रविवार को दो आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के स्थान से दो झुलसे हुए शव बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। अधिकारी ने बताया कि रंगेकर रोड पर स्थित इमारत की तीसरी मंजिल पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई और छह घंटे बाद रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘इमारत की लकड़ी की सीढ़ियों और संरचना के कारण स्तर दो (भीषण) की आग तेजी से फैल गई। जिस फ्लैट में दो शव बरामद किए गए उसका हाल में पुनर्निर्माण किया गया था।

मृतकों की पहचान हिरेन शाह (60) और नलिनी शाह (80) के रूप में की गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीसरी मंजिल पर फ्लैट के शयनकक्ष और स्नानघर से शव बरामद किए गए थे। हादसे में नौ लोगों को सुरक्षित बचाया गया। आग बुझाने के लिए हर सीढ़ी के साथ बगल की इमारत के दक्षिण की ओर से दो-दो दमकल वाहनों सहित आठ दमकल गाड़ियों और पांच पानी की लाइनों का इस्तेमाल किया गया।’’ उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में दो एडीआर दर्ज की गई हैं और घटना की जांच की जा रही है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement