जौनपुर: ऑटो रिक्शा और ट्रक ट्रेलर की भिड़ंत में सात घायल, तीन की हालत गंभीर
जौनपुर, रविवार, 26 नवम्बर 2023। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हनुमंत नगर नवोदय विद्यालय के सामने रविवार तड़के ऑटो रिक्शा और ट्रक की आमने-सामने हुई। भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जिले में मडियाहू कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमंत नगर नवोदय विद्यालय के समीप आज तड़के एक ऑटो रिक्शा मडियाहू की तरफ आ रहा था कि भदोही की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से कोहरे के कारण आमने-सामने भिडंत हो गयी । इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर समेत सभी सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मडियाहू कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से तीन घायलों को एंबुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया जबकि चार घायलों को मड़ियाहूं सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से मामूली इलाज के बाद चारों को घर भेज दिया गया। टक्कर मारने वाली ट्रक ट्रेलर को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्जे में ले लिया है जबकि ड्राइव मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटना के संबंध बताया कि टेंपो से सभी लोग आज सुबह प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले हुए थे।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
