पंजाब सरकार ने प्रदर्शनकारी किसान नेताओं को मुख्यमंत्री मान से मुलाकात के लिए बुलाया
चंडीगढ़, शुक्रवार, 24 नवम्बर 2023। पंजाब सरकार ने गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी की मांग करते हुए पिछले चार दिनों से जालंधर में राजमार्ग पर धरना दे रहे किसानों को मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात के लिए शुक्रवार को चंडीगढ़ बुलाया है। किसान राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा खंड के बीच में धरना दे रहे हैं, जिससे जालंधर और दिल्ली के बीच यातायात प्रभावित हुआ है। किसानों ने बृहस्पतिवार को जालंधर के धानोवाली गांव के पास रेलवे पटरी के एक हिस्से को भी अवरुद्ध कर दिया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हालांकि, शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात का फोन आने के बाद उन्होंने रेल पटरी से नाकाबंदी हटाने का फैसला लिया। सड़कों पर हालांकि अभी भी जाम लगा है।
किसान गन्ने की कीमत 380 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर सड़क के बीचों-बीच तंबू लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे गन्ने की पेराई के लिए चीनी मिलों का संचालन फिर से शुरू करने की भी मांग कर रहे हैं। बीकेयू (दोआब) नेता मंजीत राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें मुख्यमंत्री के साथ बैठक के लिए बुलावा आया है। हमारे विरोध के संबंध में आगे की कार्रवाई बैठक के नतीजे पर निर्भर करेगी।’’ जालंधर में किसान यूनियन नेताओं के मुताबिक, उन्हें आज दोपहर मुख्यमंत्री के साथ बैठक के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार शाम को पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे बातचीत की थी।
Similar Post
-
मोदी ने किया सोनमर्ग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
श्रीनगर/सोनमर्ग, सोमवार, 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ...
-
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया
श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ...
-
ताहिर हुसैन जेल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मा ...