उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

img

प्रयागराज, गुरुवार, 23 नवम्बर 2023। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में वांछित 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने बुधवार देर रात एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती ने गुरुवार को बताया कि थाना नवाबगंज के आनापुर क्षेत्र में पुलिस देर रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस के खदेड़ने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरायानी के तौर पर की गयी है। पुलिस ने मौके पर एक पिस्टल, दो कारतूस और मोटरसाइकिल जब्त किया। घायल को पुलिस ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है।

गौरतलब है कि बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में वांछित चल रहे नफीस बिरयानी पर 50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। वह सिविल लाइंस क्षेत्र में ईट ऑन बिरयानी रेस्टोरेंट चलाता था। उमेश पाल हत्याकांड में इसका नाम आने के बाद पुलिस ने इसके रेस्टोरेंट को नष्ट कर दिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार नफीस माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ का मित्र था और उसकी क्रेटा कार का इस्तेमाल उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या में इस्तेमाल की गयी थी। हत्या के दूसरे दिन 25 फरवरी को पुलिस ने कार को अतीक के मकान के पास से बरामद किया था। इसी कार पर अतीक का बेटा असद अपने साथियों के साथ सवार होकर धूमनगंज के सुलेमसराय में हत्याकांड को अंजाम देने पहुंचा था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement