Vivo Y100i 5G लॉन्च
Vivo ने चीन में अपनी Y सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G लॉन्च कर दिया है। नए Y100i 5G में बड़ी रैम और ज्यादा स्टोरेज दी गई है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज और रैम कॉन्फिगरेशन के अलावा फोन की कीमत, कैमरा सेट-अप, डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन बेस्ट है। Vivo Y100i 5G में एक मैट्रिक्स कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एडवांस लेंस से लैस ड्यूल रियर कैमरे हैं। फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स के लिए 28 नवंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है। यहां हम आपको Vivo Y100i 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y100i 5G की कीमत और उपलब्धता
- Vivo Y100i 5G के स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 yuan (लगभग 18,309 रुपये) है। कलर ऑप्शन के मामले में यह ब्लू और पिंक में आता है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 28 नवंबर से शुरू होगा।
Vivo Y100i 5G के अनुमानित के स्पेसिफिकेशंस
- Vivo Y100i 5G में 6.64 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y100i 5G में 50MP का पहला कैमरा और 2MP AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo Y100i 5G में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया जाएगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3.5mm हेडफोन जैक है। वहीं Y100i 5G की मोटाई 7.98mm और वजन 190 ग्राम है।
Similar Post
-
Tecno Spark 30C 5G भारत में 8 अक्टूबर को होगा लॉन्च
Tecno Spark 30C 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। Transsion H ...
-
Lenovo Legion Y700 (2024) गेमिंग टैबलेट लॉन्च
लेनोवो ने Lenovo Legion Y700 (2024) गेमिंग टैबलेट पेश किया है। यह गेमिंग लवर्स के ल ...
-
Xiaomi Smart Band 9 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च
Xiaomi Smart Band 9 अब ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले कंपनी ...