आर्मी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ये लोग फटाफट कर लें आवेदन

टेरिटोरियल आर्मी ने टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Territorial Army के ऑफिशियल पोर्टल Jointerritorialarmy.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 19 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 अक्टूबर को आरम्भ हुई थी तथा 21 नवंबर, 2023 को समाप्त होगी.
इन पदों पर होगी बहाली:-
पुरुष: 18 पद
महिला: 1 पद
आवश्यक योग्यता:
जो कैंडिडेट्स इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 21 नवंबर, 2023 को 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:-
चयन प्रक्रिया में सेवा चयन बोर्ड में ऑनलाइन परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू सम्मिलित है. केवल वे कैंडिडेट्स जो पहले चरण में योग्यता प्राप्त कर लेंगे, उन्हें दूसरे चरण/शेष परीक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा और जो पहले चरण में उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे, उन्हें वापस भेज दिया जाएगा. लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी और पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 100 और अंक 100 हैं.
आवेदन शुल्क:-
सभी श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रुपये है. इसके अलावा इन पदों से संबंधित अधिक विवरण के लिए कैंडिडेट्स टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


Similar Post
-
कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षायें शुरु
लखनऊ, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बीच ...
-
राजस्थान सहकारी बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की तिथि की घोषित
- मार्च एवं अप्रेल माह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होंगी परीक् ...
-
संविदा कर्मियों की होगी भर्ती
बरेली रीजन में रोडवेज के ड्राइवरों की कमी बनी हुई है। इसकी वजह से लं ...