दिल्ली आभूषण डकैती मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित : पुलिस अधिकारी

img

नई दिल्ली, बुधवार, 27 सितम्बर 2023। दक्षिण दिल्ली में एक आभूषण की दुकान में हुई चोरी की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को कम से कम तीन अज्ञात लोग भोगल इलाके में एक स्ट्रॉंग रूम में छेद कर आभूषण के शोरूम में घुस गए और वहां से 20 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। यह राष्ट्रीय राजधानी में हाल के समय में हुई चोरी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम गठित टीमों के साथ बैठकें कर रहे हैं। हमने उन्हें मामले की गहन जांच का निर्देश दिया है। ये टीमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करेंगी। हम घटना से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग के लिए इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रहे हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘सभी टीमें हर पहलू से जांच कर रही हैं और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात में होने की आशंका है क्योंकि उमराव सिंह ज्वैलर्स नामक आभूषण की यह दुकान सोमवार को बंद रहती है। उसने बताया कि दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन रविवार आधी रात के आसपास वे खराब हो गए।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शोरूम के मालिक ने रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद की और मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोली, तब उसे घटना की जानकारी हुई। दुकान में भूतल पर एक तिजोरी है, जिसमें एक भारी धातु का दरवाजा और तीन तरफ दीवारें हैं। ग्राहकों के साथ लेन-देन शोरूम के भूतल पर होता है, जबकि इसकी ऊपरी तीन मंजिलों का उपयोग भंडारण और आभूषणों से संबंधित अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।’ उन्होंने कहा, जब शोरूम के मालिक ने दुकान खोली तब उसने पाया की तिजोरी वाले कमरे की कंक्रीट की दीवार क्षतिग्रस्त है। आरोपियों ने दीवार के एक तरफ लगभग एक से डेढ़ फुट का छेद किया हुआ है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement