इस बार लखनऊ में होगी सेना दिवस परेड
नई दिल्ली, रविवार, 24 सितम्बर 2023। इस बार सेना अपना स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाएगी और सेना दिवस परेड का आयोजन भी लखनऊ में किया जाएगा। सेना हर वर्ष 15 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाती है। वर्ष 2022 तक यह दिवस हर बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मनाया जाता था. लेकिन एक नीतिगत बदलाव के तहत सेना ने इस वर्ष 15 जनवरी को अपना स्थापना दिवस कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मनाया था। सेना ने यह तय किया है कि वह हर वर्ष अलग-अलग जगह पर स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन करेगी। इसी कड़ी में इस बार आगामी 15 जनवरी को सेना दिवस का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। सेना का कहना है कि पहले वह अपनी सभी छह कमान के अलग-अलग क्षेत्रों में सेना दिवस का आयोजन करेगी । इसके तहत सबसे पहले दक्षिणी कमान में बेंगलुरु में यह आयोजन किया गया और अब मध्य कमान में लखनऊ में इसका आयोजन किया जा रहा है इसका उद्देश्य देश के हर क्षेत्र में लोगों में सेना के प्रति उत्साह तथा राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करना और उन्हें सेना के अनुशासन तथा उसकी ताकत के बारे में जागरूक करना है।
Similar Post
-
प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी : न्यायालय ने थरूर के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगायी
नई दिल्ली, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रे ...
-
उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत
देहरादून, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग ज ...
-
दो हजार रुपये से कम के ऑनलाइन लेनदेन और शोध अनुदान पर जीएसटी का विरोध करेंगे: आतिशी
नई दिल्ली, सोमवार, 09 सितम्बर 2024। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिश ...