एशिया हेल्थकेयर ने एआईएनयू में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी, 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
एशिया हेल्थकेयर होल्डिंग्स (एएचएच) ने एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी (एआईएनयू) में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इसके साथ ही उसने एआईएनयू में 600 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। एशिया हेल्थकेयर होल्डिंग्स ने बुधवार को बयान में कहा कि यह निवेश प्राथमिक और द्वितीयक माध्यम दोनों के जरिये होगा। एआईएनयू यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी देखभाल का एक स्पेशियल्टी अस्पताल नेटवर्क है, जो रोबोटिक यूरोलॉजी सर्जरी में विशेषज्ञता के साथ चार शहरों में मौजूद है।
एआईएनयू हैदराबाद, विशाखापत्तनम, सिलिगुड़ी और चेन्नई में सात अस्पतालों का परिचालन करती है, जिनमें 500 से अधिक बिस्तर हैं और चार लाख से अधिक रोगियों का इलाज किया जाता है। बयान के अनुसार, इसने 1,000 से अधिक रोबोटिक यूरोलॉजी सर्जरी भी पूरी की हैं। एएचएच के कार्यकारी चेयरमैन विशाल बाली ने कहा, ‘‘एआईएनयू न केवल एएचएच मंच में एक नई विशेषता जोड़ेगी, बल्कि यह देश में एकल स्पेशियल्टी स्वास्थ्य सेवा वितरण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के हमारे दृष्टिकोण को भी मजबूत करती है।’’
Similar Post
-
जीवन बीमा कंपनियों का नया कारोबार प्रीमियम अगस्त में 22 प्रतिशत बढ़ा
जीवन बीमा कंपनियों की अगस्त में नई पॉलिसी की बिक्री से अर्जित प्रीम ...
-
एफपीआई का सितंबर के पहले सप्ताह में शेयरों में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश
विदेशी निवेशकों ने महीने के पहले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजारों में ...
-
टाटा पावर ने स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं को 11,481 करोड़ रुपये के ठेके दिए
टाटा पावर के नेतृत्व वाली ओडिशा डिस्कॉम ने स्थानीय ठेकेदारों और आप ...